24.1 C
New Delhi
April 18, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

राजनगर के तेलाई सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत

रवि कांत गोप (संवाददाता राजनगर)

हाता चाइबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर तेलाई के पास कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत

राजनगर थाना क्षेत्र के हाता – चाइबासा मुख्य मार्ग पर तेलाई के समीप सोमवार की सुबह लगभग 8:30 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है दुर्घटना में मृतक की पहचान सोनाराम बास्के के रूप में हुई जो मुसाबनी के बानालोपा ग्राम का निवासी था।और वह पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर एक विधालय के रूप में कार्यरत थे। शनिवार की शाम छुट्टी में अपने घर मुसाबनी आया था।
वहीं आज सुबह वापस अपने मोटरसाइकिल संख्या (JH05Z 6630) से मनोहरपुर जाने के क्रम में राजनगर थाना क्षेत्र के तेलाई मुख्य मार्ग में ओवरटेक करने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक कार संख्या (OD14V 8510) से टकरा गई।दोनो ही तेज गति में होने के कारण इतनी जबरजस्त टक्कर हुई कि कार ने मोटरसाइकिल को लगभग 50 फीट तक घसीटता रहा। और मोटरसाइकिल चालक शिक्षक भी फेका गया ।वहीं शिक्षक हेलमेट पहने थे । लेकिन दुर्घटना में हेलमेट तक टूट गया और उसके सर और दोनों हाथ मे गंभीर चोट आई । जिसके बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया।वहीं राजनगर पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंच कर दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया।मृतक के परिजनो को सूचना मिलते ही राजनगर पहुंचे।वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया।

Related posts

ताजनगर कपाली मे लगा निशुल्क आँख जाँच शिविर

आजाद ख़बर

जोकेयसाई में अब तक नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीण परेशान: झारखंड

आजाद ख़बर

चांडिल के गांगुडीह में जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए किया गया बैठक

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक