23.1 C
New Delhi
December 2, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़ राजनीति

राजनगर हाट बाजार में आज कांग्रेसी कमेटी की विशेष बैठक आयोजित की गई

राजनगर: युवा कोंग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में की एक विशेष बैठक राजनगर हाट बाजार में आयोजित की गई ।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के झारखंड प्रदेश युवा सचिव सह जिला प्रभारी राकेश साहू उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत सिंह, सुल्तान अहमद, विशु हेम्ब्रम, डोमन महतो, आशीष बनर्जी, मधुसूदन प्रमाणिक आदि शामिल थे । वही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संगठित कर संगठन को मजबूती करना।वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक पंचायत से 50 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है।वहीं उन्होंने युवा कोंग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष को इसी महीने के अंत तक कमेटी विस्तार करने को कहा। वहीं इस बैठक में युवा कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो के साथ बादल टूडू, मनोज कुमार महतो ,जितेंद्र महतो ,सावन कुमार महतो ,माधव महतो ,मुंडा महतो,दासो मार्डी, संजय महतो ,मनोहर तांती, राज बारदा ,कृष्णा पान ,कृष्णा बारदा, घनश्याम महतो ,दीपक लोहार, राम बारदा,कानू सामंड, पुइतु लोहार आदि उपस्थित थे।

Related posts

किसान विरोधी कानुन को लेकर किसान संगठनो ने दिया धरना

आजाद ख़बर

विधायक सविता महतो ने 150 जरुरतमंदो के बिच किया कंबल का वितरण

आजाद ख़बर

आठवीं कक्षा की छात्रा का मिला शव

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक