32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

मानसिक तनाव से तंग युवक ने प्लास के पेड़ पर लटक कर की आत्महत्या

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

मझगांव : मझगांव थाना के बालियापादा निवासी 18 वर्षीय घनश्याम तामसोय फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। परिजनों ने बताया कि घनश्याम तामसोय काफी दिनों से तनाव में ग्रसित था। शानिवार शाम तालाब जाने की बात कहकर घर से निकला था। गांव से कुछ ही दूरी पर पलास पेड़ में गमछा से लटक कर आत्महत्या कर ली । शव को स्थानीय लोगों के द्वारा देख गांव में सनसनी फैल गई । मझगाँव थाना को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमीर हम्जा दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पुछ ताछ शुरु कर दी । मृत्तक के परिजनों ने बताया कई माह से घनश्याम तामसोय तनाव में था। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया । पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है ।

Related posts

ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू

आजाद ख़बर

राष्ट्रीय अटल सेना द्वारा मुस्लिम परिवारों के बीच मासक का वितरण

आजाद ख़बर

कुमारडुँगी थाना में दो हुए गिरफ्तार, दोनो को भेजा गया जेल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक