32.9 C
New Delhi
April 19, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ स्‍वास्‍थ्‍य

पल्स पोलियो को लेकर पर्यवेक्षकों व बुथ कर्मियों को दिया गया एक द्विसीय प्रशिक्षण

 

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

मझगाँव: मझगाँव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में मंगलवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बीरेन्द्र किंड़ो की अध्यक्षता में प्लस पोलियो का एक द्विसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरांगना सिंकु ने सभी उपस्थित बूथ कर्मियों व पर्यवेक्षकों को खास एहतियात बरतने का निर्देश देते हुए पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान सभी बूथ कर्मियों को ग्लब्स और मास्क का प्रयोग करने को कहा।

17 जनवरी 2021 से प्रारंभ होनेवाला पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रचार प्रसार एवं आवश्यक तैयारी अंतिम चरण में है। इस बाबत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में पर्यवेक्षकों व बुथ कर्मियों को पोलियो ड्रप पिलाने संबंधी, बुथ स्तर पर शिशुओं को ड्राप पिलाने, नाखुन में रंग लगाने तथा टेली सीट भरने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही कहा पोलियो बूथ में दवा पिलाना है तथा वहां नहीं पहुंचने वाले बच्चों के लिए दो दिनों तक घर घर जाकर दवा देना है। इस अवसर पर दीपक नायक,विंध्ययावासिनी कुमारी,सरवती कुमारी,रेखा कुमारी आदि उपस्थित थी ।

Related posts

एक करोड़ चौसठ लाख की लागत से डीपी कंस्ट्रक्शन द्वारा 7.6 किमी तक सड़क का जीर्णोद्धार

आजाद ख़बर

सहिया चुनाव हुआ स्थगित

आजाद ख़बर

बागबेड़ा डी. बी रोड चौक पर भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का उदघाटन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक