27.1 C
New Delhi
October 22, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 4 पंचायतों में पीएम आवासों का किया भौतिक निरीक्षण

रवि कांत गोप (संवाददाता राजनगर)

राजनगर: प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री डांगुर कोड़ह के द्वारा धीमी प्रगति करने वाले बाना पंचायत , केन्दमुंडी पंचायत,गेगेंरुली पंचायत का भौतिक निरीक्षण किया। इन पंचायतो में सबसे ज्यादा लंबित आवास है बाना पंचायत में 2016-17 से 2019-20 तक 6 एवं 2020-21 में 64 ,गेगेंरूली पंचायत में 2016-17 से 2019-20 तक 6 एवं 2020-21 में 45, केन्दमुंडी पंचायत में 2016-17 से 2019-20 तक 16 और 2020-21 का 30 आवास लंबित पाया गया है। तीनों पंचायत को 7 दिनों में प्रगति लाने के लिए बोला गया अन्यथा संबधित पंचायत सेवक एव आवास प्रभारी पर कारवाई की जायेगी। पंचायत भ्रमण मे लाभुकों को भी ससमय पूरा करने के लिए बोला गया है नहीं तो लाभुकों पर कारवाई की जायेगी केन्दमुंडी पंचायत में मिहिर प्रधान का आवास ,माडल आवास से बाहर पाया गया है संबधित पंचायत सेवक को स्पष्टीकरण किया गया है। मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री डांगुर कोड़ाह,प्रखंड समन्वयक श्री सावन सोय ,पंचायत सचिव नन्दलाल महतो,लालमोहन हांसदा, आवास प्रभारी श्री विश्वनाथ महतो , मुखिया लखिया हेम्ब्रम, रासमनी हांसदा,सलमा देवी, रोजगार सेवक सुमित्रा बेसरा ,लक्ष्मण महतो,गंगाराम हासदा स्वयं सेवक बादल टुडू,जितेन्द्र महतो आवास मित्र कैलाश प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 2,50,000 राशि उपलब्ध कराई गई: पोटका

आजाद ख़बर

विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक: मझगाँव

आजाद ख़बर

मकर मिलन समारोह में रुचाप के मुखिया घासीराम मानकी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थामा आजसू का दामन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक