
जगन्नाथ चटर्जी (संवाददाता चांडिल)
चांडिल: ईंचागढ के झामुमो विधायक सविता महतो के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर बुधवार को कपाली नगर परिषद क्षेत्र में 33 लाख 9 हजार 36 रुपए की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क और नाला के पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने कपाली के एजाज साहब के कपड़ा दुकान से इस्लाम साहेब के घर तक पक्की नाली का निर्माण, गुरुपोदो महतो के घर से लेकर मो राईस खान के घर तक पेवर्स ब्लॉक पथ, खालिद भाई के घर से नाला तक पक्की नाली का निर्माण, सैयद हुसैन के घर से मुझफर भाई के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण, सज्जाद भाई के घर से लेकर मोहम्मद भाई के घर तक पक्की नाला का निर्माण कार्य किया जाएगा। विधायक ने कहा की इन सभी योजनाओं का पूर्ण होने पर कपाली वासियों को सहूलियत होगी। विधायक ने संवेदक को निर्माण कार्य ससमय व निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया। शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर कपाली नगर परिषद के अध्यक्ष शोभारानी महतो, उपाध्यक्ष सरवर आलम, काब्लू महतो, ललित महतो, शेख फरीद, मोहम्मद अरशद, चांद भाई, शेख बदरुद्दीन, जोगेंद्र सिंह निराला, राजू मांझी, मोहन कर्मकार, मोहम्मद नौशाद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।