27.1 C
New Delhi
October 22, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

नीमडीह में हुआ राजीवगांधी पंचायती राज संगठन की कोल्हान स्तरीय सम्मेलन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

राज्य सरकार अविलंब कराये पंचायत चुनाव: जयशंकर पाठक

चाण्डिल: नीमडीह प्रखंड के जामडीह कला भवन में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सरायकेला खरसावां जिला संयोजक अनूप कुमार महतो के अध्यक्षता में रविवार को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक जय शंकर पाठक उपस्थित हुये। उन्होंने जयपाल सिंह मुंडा के 118 वाँ जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। एवं सम्मेलन को संवोधित करते हुये कहा कि कोल्हान प्रमण्डल आदिवासियों की वीर भूमि है,और झारखंड राज्य में बहुत निकट समय में पंचायत चुनाव होनी है।ऐसे समय पर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना जरूरी है। इसी क्रय में राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के तहत पंचायत जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से जगह जगह में पंचायत को मजबूती प्रदान करते हुए ग्राम सभा को सशक्त बनाने का कार्य संगठन के माध्यम से की जा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनीत शर्मा ने कहा की हमें आजादी तो मिल गई है,लेकिन आज भी हम अपना मौलिक अधिकार के लिए स्वतंत्र नहीं है ।हम अपना अधिकार के प्रति आज भी हम गुलाम हैं ।इस गुलामी से आजाद होने के लिए हमें राजीव गांधी पंचायती राज जैसे मजबूत संगठन में जुड़ कर कार्य करने की जरूरत है। कोल्हान प्रमंडल प्रभारी श्री बिरसा सोय ने कहा जनवरी के अंत तक जिला एवं प्रखंड कमेटी बना ली जाएगी, एवं फरवरी के अंत तक पंचायत एवं बूथ कमेटी बना लिए जाएंगे और प्रत्येक चार पंचायत में एक एक वालंटियर का चयन भी बहुत जल्द कर लिया जाएगा। मौके पर प्रदेश नेता मोहमद कायसर इकवाल खान,पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक सुनील गुप्ता,पश्चिमी सिंहभूम जिला संयोजक शिव शंकर बोयपाई, सिंहभूम जिला महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा शिखा चौधरी,पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा अनिता सम्बरूई,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष निखिल महतो, कर्मु सिंह ,तरुण प्रमाणिक,बासुदेव महतो,गुणाधर महतो,लखी चरण महतो, सहित सैकड़ो कॉग्रेस के पुरुष व महिला कार्यूकर्ता उपस्थित हुए।

Related posts

हाईवे पर टायर जलाकर विधायक सविता महतो ने कराया बंद

आजाद ख़बर

मिठाई बेचने वालों को मिठाई की एक्सपायरी डेट बतानी होगी: झारखंड

आजाद ख़बर

स्टेयरिंग या ब्रेक फेल होने से कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक