32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

झारखंड के स्कूलों में ओल चिकी भाषा की पढ़ाई कराने की मांग

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के रसुनिया पंचायत के पियालडीह, हाथीनादा गांव के साथ साथ विभिन्न गांव में बैठक कर श्यामल मार्डी और नेपाल बेसरा ने घूम घूम कर आदिवासियों को अपनी समाज के हित को ध्यान में रखते हुए जानकारी दिया और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूक किया। नेपाल बेसरा और श्यामल मार्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे आदिवासी समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए इस तरह का विभिन्न गांव में जा जाकर बैठक किया जा रहा है और समाज से जुड़े हितों को लेकर आदिवासियों को जानकारी दिया जा रहा है।

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि झारखंड के स्कूलों में ओल चिकी भाषा की पढ़ाई करने का मांग किया। इस बैठक में मुख्य रूप से पियालडीह के मांझी बाबा दुबराज, मांझी नायके शंकर मांझी, प्राणिक महाराज मांझी, भद्ध भुषण मांझी, गोडेत दशरथ मांझी, जग मांझी, बिलोम मांझी, श्यामल मार्डी, नेपाल बेसरा, दीनानाथ मार्डी, देबुबेसरा गोपाल मुर्मु, ननिचरा मांझी, नरसिंह हेंब्रम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

भाईचारा,आनंद और प्रेम को बांटने का समय है क्रिसमस, फॉदर गेब्रियल बालमूचु

आजाद ख़बर

संयुक्त तत्त्यावधान में एक दिवसीय विधिक सेवा सह शसक्तीकरण शिविर का आयोजन

आजाद ख़बर

विभागीय प्रतिनिधि  पोलटू मंडल को मुख्य अतिथि

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक