25.1 C
New Delhi
October 24, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य विवाद

पानी के लिए ग्रामीण दूर खेत में गड्ढा खोदकर पानी पीने को हो रहे हैं विवश:(पोटका,झारखंड)

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका पंचायत के रोलाडीह गांव के सोलआईडी टोला में बने दो जल मीनार सफेद हाथी साबित हो रहे हैं करीब करीब 1 वर्षों पहले निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला एक बूंद भी पानी पीने का पानी के लिए ग्रामीण दूर खेत में गड्ढा खोदकर पानी पीने को हो रहे हैं विवश कई बार जनप्रतिनिधियों को इसकी शिकायत की गई मगर अब तक नहीं हुआ जलमीनार चालू।

आपको बता दें कि पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका पंचायत के रोला डी गांव स्थित टोला सोलआईडी में4,000 लीटर का पीएचडी विभाग से जल मीनार का निर्माण हुआ है अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया वर्षों से इसी तरह खड़ा है गांव के लोगों का कहना है की इस जल मीनार से एक बूंद पानी ग्रामीणों को नहीं मिल पाया सरकार की योजना थी इस जल मीनार के माध्यम से घर-घर जल पहुंचाना मगर इस जल मीनार से किसी तरह का ग्रामीणों को फायदा अब तक नहीं हो पाया वहीं दूसरी ओर 100 मीटर दूर 14th फाइनेंस के तहत बने जल मीनार का स्थिति भी वही निर्माण के साथ ही कुछ दिनों तक चला उसके बाद खराब पड़ा हुआ है ग्रामीणों ने कई जनप्रतिनिधियों को शिकायत की गई मगर सुनने वाला कोई नहीं है गांव से दूर एक खेत में गड्ढा बनाकर पेयजल के लिए खेत का पानी को पीने के लिए विवश है गांव के लोग।

Related posts

जिप सदस्य ने की वृद्धा की मदद

आजाद ख़बर

देश के विकास के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण बहुत महत्वपूर्ण है: करुणा मय मंडल

रांची विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के तहत जापानी भाषा की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू होगी

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक