30.1 C
New Delhi
June 1, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़ राजनीति

भाजपा के एसटी मोर्चा द्वारा ” हल्ला बोल पोल खोल ” के जोरदार नारों के साथ पोटका प्रखंड के हाता गोल चक्कर के सामने प्रदर्शन किया गया

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोर्चा द्वारा आज ” हल्ला बोल पोल खोल ” के जोरदार नारों के साथ पोटका प्रखंड के हाता गोल चक्कर के सामने प्रदर्शन किया गया जिसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करते हुए प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार हर मोर्चे में विफल रही है वह चाहे रोजगार देने की बात हो बेकारी भत्ता देने की बात हो चाहे पारा शिक्षकों को स्थाई करने की बात।

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे राज्य भर में हल्ला बोल पोल खोल के नारे के साथ जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है। बीजेपी के एसटी मोर्चा जमशेदपुर महानगर द्वारा आज हाता चौक में धरना के साथ जोरदार प्रदर्शन किया गया रैली निकालकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया इनका कहना है कि महिलाओं को सुरक्षा देने की बात हो, चाहे बेकारी भत्ता देने की बात हो, रोजगार देने की बात हो या पारा शिक्षकों को स्थाई करने की बात हो महिलाओं के बलात्कार की संख्या बढ़ी है यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है इसलिए जनता को जागरूक करने के लिए” हल्ला बोल पोल खोल” के नारे के साथ जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं पुर्व विधायक मेनका सरदार का कहना है कि विधवाओं, वृद्धों को झारखंड के सबसे बड़े पर्व मकर संक्रांति में भी पेंशन का पैसा नहीं दिया गया जिसके कारण यह वृद्ध, विधवा महिलाएं काफी दुखी है और अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं जनता का ध्यान आकृष्ट करने के लिए” हल्ला बोल बोल खोल” का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Related posts

उत्क्रमित मध्य विद्यालय खूटी केयाल विद्यालय में बच्चों के राशन और मिलने वाली राशि में गड़बड़ी का मामला सामने आया

आजाद ख़बर

चन्दन कुमार सिंह को रक्त संग्रह समिति के अध्यक्ष मनोनित किया

आजाद ख़बर

जमशेदपुर आदित्यपुर के आशियाना रोड सालीडीह स्थित निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक