30.1 C
New Delhi
July 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

मृतक परिजनों से मिले विधायक, बँधाया ढाँढस

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चाण्डिल बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी एवं श्री श्याम कला भवन चाण्डिल के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा चौधरी के पिता सीताराम चौधरी का विगत दिनों देहांत हो गया था।इसकी सूचना मिलने पर क्षेत्र की ईचागड़ के विधायक सविता महतो उनके घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं संवेदना। व्यक्त करते हुए कहा की जिनका जन्म हुआ है उन्हें एक न एक दिन जाना ही पड़ता है यह विधि का विधान है मैं हमेशा आपके परिवार के साथ हूं।

इसके अलावा चांडिल छेत्र के कई सामाजिक संस्था बजरंग दल अखाड़ा, दुर्गा पूजा समिति, श्री श्याम कला भवन चांडिल के प्रतिनिधियों ने पहुँच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया मौके पर चांडिल बाजार समिति के अध्यक्ष पप्पू वर्मा ,झामुमो के केंद्रीय सदस्य क़ाबलु महतो, ओम प्रकाश अग्रवाल , श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष जॉनी बगड़िया चंदन रुंगटा भोलानाथ जालान, अभिषेक चौधरी,अरुण रुंगट, विकास रुंगटा,राजीव साव, सहितअन्य कई सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि एवं सामाजिक लोग उपस्थित थे।

Related posts

झरने के पानी का इस्तेमाल कर आत्म निर्भर हो रहे किसान

आजाद ख़बर

विधायक सविता महतो ने कराया 42 हजार का बिल माफ

आजाद ख़बर

किसान आंदोलन एकजुटता मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों में किसानों के समर्थन में निकली रैली

ज़मीर आज़ाद

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक