24.1 C
New Delhi
September 19, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

मलखान सिंह गुट छोड़ थामा आजसू पार्टी का दामन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: बुधवार को ईचागढ़ प्रखंड के कुन्दरीलोंग निवासी वासुदेव चटर्जी उर्फ पुनु ठाकुर, चित्तरंजन दास, डुमरडीह के सेवानिवृत्त रेलवे पदाधिकारी भानुप्रताप मानकी, आमटांड़ के रामसाय उरांव समेत कई कार्यकर्ता आजसू पार्टी में शामिल हो गए। शामिल होने वालों का आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा सदस्यता दिलाई। यहां आजसू पार्टी का दामन थामने वाले कार्यकर्ता इससे पहले भूतपूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह गुट के सक्रिय कार्यकर्ता माने जाते थे। वहीं, भूतपूर्व विधायक के बेहद करीबी हुआ करते थे।

इस दौरान हरेलाल महतो ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि अभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी का काम करें। आजसू पार्टी और सुदेश महतो के विचारों को जन जन तक पहुंचाएं। इस मौके पर गुरुपद सोरेन, लखीकांत महतो, मुरलीधर मिश्रा, मोहन महतो, वृहस्पति महतो, तुलसी महतो, सुभाष महतो आदि मौजूद थे।

Related posts

कपाली ईस्लाम नगर में अल्फाबेट पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन

विशेष ग्राम सभा में डीलर के खिलाफ राशन नहीं उठाने का लिया निर्णय: चाईबासा

आजाद ख़बर

सड़क दुर्घटना पर ब्रेक लगाने के लिए विमुवा ने सौंपा ज्ञापन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक