22.1 C
New Delhi
April 24, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

प्रतिमा रानी मंडल द्वारा संचालित “नि:शक्त सेवा” कार्यक्रम लॉक डाउन के बाद फिर से शुरू

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका के जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा संचालित “नि:शक्त सेवा” कार्यक्रम लॉक डाउन के बाद आज फिर से शुरू कर दी गयी जिप सदस्या द्वारा पूर्व में जमा कि गई सूची के आधार पर आज एक और जंहा पी.एल.वी. चयन कुमार मंडल द्वारा दिव्यांगों को सदर अस्पताल के केम्प में ले जाकर जाँच करवाई गयी – वंही पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल द्वारा स्वयं अपनी गाड़ी से आसनबनी पंचायत के गदाधर दास के पत्नी श्रीमती शंकरी दास – जो विगत कोई वर्षों से अपाहिज अवस्था में बिस्तर में पड़ी हुइ हैं – चलने बोलने में बिलकुल अक्षम हैं – उन्हें दिव्यांग जाँच केम्प में (सदर अस्पताल ) लेजाकर जाँच करवाया गया.

आज जिप सदस्या श्रीमती मंडल की निःशक्त सेवा कार्यक्रम के माध्यम से जिन दिव्यांगों की जाँच हुई – 1) अनाथ दास – बीरग्राम, 2) जितेन्द्र नाथ दास – कदमा, 3) विशेश्वर पुरान – गोवालकाटा, 4) चित्रसेन रजक – तिलामुड़ा, 5) ननीवाला भकत – केशरपुर, 6) चम्पालता भकत – डोड़कासाई, 7) शंकरी दास – बीरग्राम आदि. पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल, पी.एल.वी. चयन कुमार मंडल के अलावे दीपक कुमार भकत भी कार्यक्रम में सक्रीय योगदान दिये।

 

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

चांडिल के गांगुडीह में जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए किया गया बैठक

आजाद ख़बर

कपाली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा झामुमो का दामन

दिव्यांग पति – पुत्र के लिए पिछले 2 वर्षों से स्वामी विवेकानंद भत्ते के लिए आवेदन, लेकिन अब तक पेंशन की मंजूरी नहीं

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक