फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल : विगत शनिवार को करीब 10 बजे ईचागढ़ प्रखंड के नारों गांव में मृतुन्जय दास के कच्चा मकान में ठनका गिरने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था। आकस्मिक अगलगी से मकान के अंदर रखा कपड़े, वर्तन, रुपये-पैसे आदि सामान जल कर राख हो गया। इस आगलगी में लाखो रुपये का नुकसान हो गया है। मंगलवार को आजसु के केंद्रीय सचिव सह जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो ने नारो गांव पहुंच कर श्री दास के परिजनों से मिले एवं आर्थिक सहायता किया। इस अवसर पर शीतल दास, पुनु ठाकुर, गुरुपदो सोरेन, सुबल सिंह, मुरलीधर मिश्रा, शत्रुघ्न महतो, अनंत गोप, बृहस्पति महतो, मोहन महतो, लक्ष्मीकांत महतो आदि उपस्थित थे।