31.1 C
New Delhi
October 5, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ खेल

तीरंदाजी शिविर का हुआ समापन,अब खेलेंगे राज्य स्तर में तीरंदाज

रेहान अख्तर (ब्यूरो चीफ)

मझगाँव: पश्चिमी सिंहभूम आर्चरी एसोसिएशन के तत्वाधान में कुमारडुँगी हाई स्कूल के मैदान में दो द्विसीय चयन ट्रायल का समापन किया गया है जिसमें पाँच उम्र वर्गों के लिए तीरंदाजों का चयन किया गया जो आगामी होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे । नौ वर्ष से छोटे तीरंदाजों में बालक वर्ग में समीर सिंकु,प्रेम सिंह पुरती,निखिल पाड़ेया ।

बालिका वर्ग में ललिता देवगम,सरस्वती बिरुली,सबीना बिरुली,ज्योति रानी बिरुली, मिनी जूनियर बालक वर्ग में सोमा समद,माधो पिगुँवा,राजेश पुरती,रवि बिरुली,बालिका वर्ग में ज्योति मछुवाइन,आशा बानरा,मिली मछुवाईन सहित सब जूनियर बालक बालिका,जूनियर बालक बालिका,सीनियर बालक बालिका का चयन किया गया । इस चयन शिविर का आयोजन सभी केन्द्रों के कोच एंव सीनियर तीरंदाजों के आर्थिक सहयोग से संभव हो पाया ।

चयन शिविर के समापन समारोह में राजकीयकृृृत उच्च विधालय के शिक्षक अनमोल रत्न रुण्डा ने सभी तीरंदाजो की हौसला अफजाई करते हुऐ आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी ।चयन शिविर में लगभग 200 तीरंदाजों ने भाग लिया । चयन शिविर को सफल बनाने में प्रशिक्षक गंगाधर नाग,महर्षि महेन्द्र सिंकु,सुमित सिंकु,रमेश जेराई,ललिता लुगुन,जानो पुरती,दुम्बी पुरती, वीरसिंह पुरती आदि का सराहनिय योगदान रहा ।

Related posts

रसूनचोपा के समीप ओडिसा के दो व्यापारियों से बंदूक की नॉक पर एक लाख सत्तर हज़ार की लूट

फोटो खिंचाने के होड़ में भूल गये सोशल डिस्टेंस का पालन करना

एलकेजी से लेकर वर्ग नौ तक के विद्यालय को बंद कर दिया गया है मगर 3 साल से 6 साल के बच्चों के लिए आंगनवाड़ी खोले जाने से सेविकाओं में संशय की स्थिति बनी

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक