27.9 C
New Delhi
April 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर बाजार स्थित पंचायत भवन में आज  प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हल्दीपोखर ब्रांच के बीके सुलेखा के निर्देश अनुसार निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन. किया गया जिसमें दर्जनों के संख्या में गरीब असहाय ग्रामीण क्षेत्र के लोग आकर इस शिविर में नेत्र जांच करवाई एवं नेत्र जांच कर लाभान्वित हुई।

पोटका प्रखंड अंतर्गत- हल्दीपोखर राज कचहरी मैदान के सामने स्थित पंचायत भवन में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हल्दीपोखर ब्रांच द्वारा बी के सुलेखा के निर्देश अनुसार निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने इस शिविर में आकर नेत्र के जांच करा कर लाभान्वित हुए. बीके सुलेखा ने बताया कि प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का एकमात्र उद्देश्य है कि लोगों को धर्म के रास्ते पर ले जाना विश्व शांति, आपस में भाईचारा और सभी में धार्मिक गुण का समावेश करना ही एकमात्र उद्देश्य है मगर धर्म के रास्ते में चलते हुए हम सब सामाजिक सेवा किस तरह करें उसको लेकर आज प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा ग रीब असहाय हो को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार साथ में जिला परिषद चंद्रावती महतो केंद्रीय सदस्य सुनील महतो आदि उपस्थित थे।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

विधायक सविता महतो के पहल पर चांडिल परिक्षेत्र के विस्थापितों का पुनर्वास अनुदान भुगतान हेतु 60 करोड़ का हुआ स्वीकृति

ज़मीर आज़ाद

सैकड़ों लोगों द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया: पोटका

आजाद ख़बर

भाजपा के पुर्व सांसद प्रतिनिधि के भाई का चौका में तेज रफ्तार जेलर की चपेट में आने पर सड़क हादसे से मौत

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक