28.1 C
New Delhi
October 13, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ धर्म

401 कुंवारी कन्याओं का भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड के हाता- स्थित प्राचीन गुरुकुल आश्रम से आज 53 वां पंच दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान को लेकर 401 कुंवारी कन्याओं का एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहे।
प्राचीन गुरुकुल आश्रम रामगढ़ से 401 कुंवारी कन्याओं की कलश यात्रा हाता गोल चक्कर से चाईबासा जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे स्थित पुलिया से जल भरकर हाता आश्रम लाया गया जहां कलश की स्थापना कर अनुष्ठान का विधिवत आरंभ किया गया।

प्रतिवर्ष पंच दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं पंचम विष्णु यज्ञ का आयोजन करता रहा है इस बार कोरोना को देखते हुए मेला का आयोजन नहीं किया गया है, वही मुख्य पुजारी सुधांशु शेखर मिश्रा एवं दिलीप पांडे का कहना है कि विश्व शांति के लिए यज्ञ का अनुष्ठान प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें सभी जाति, धर्म और संप्रदाय का योगदान प्राप्त होता है।

विश्वकल्याण जाति एवं धर्म में आपसी प्रेम, एकता और शांति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से माघ पूर्णिमा के पावन बेला में पंच दिवसीय हरिनाम संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इस बार यज्ञ अनुष्ठान के दौरान कोरोना की समाप्ति के लिए पूर्णाहुति दी जाएगी ताकि राज्य से और पूरे देश से कोरोना मुक्त हो सके इस यज्ञ में भाग लेने के लिए बिहार, बंगाल, उड़ीसा आदि राज्यों से भी लोग अपनी भागीदारी निभाते हैं कलश यात्रा में पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद चंद्रावती महतो, केंद्रीय सदस्य सुनील महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, स्थानीय मुखिया सावित्री सरदार, उपेंद्रनाथ सरदार, मनोज सरदार आदि उपस्थित रहे।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

10 चक्का ट्रेलर अनियंत्रित हो जाने से पलट गया

आजाद ख़बर

जसपुरिया सेवा केन्द्र ने किया श्राद्धकर्म में सहायता

आजाद ख़बर

सिंहभूम कॉलेज में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक