30.1 C
New Delhi
July 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

हरि मंदिर के प्रांगण में गौरांग समिति द्वारा शिव चर्चा का आयोजन: पोटका

पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पंचायत के हल्दीपोखर मंडल पड़ा हरि मंदिर के प्रांगण में गौरांग समिति द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भगवान शिव के शिष्यों ने भाग लिया।

पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर मंडल पड़ा हरि मंदिर प्रांगण में गौरंगो समिति द्वारा एक दिवसीय शिव चर्चा का आयोजन किया गया, वही पोटका प्रखंड के सुदूरवर्ती कई गांव के शिव मंडली द्वारा हल्दीपोखर आम बागान में इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने आपको सुख की भागी समझ रहे हैं। शिष्य बबली प्रमाणिक का कहना है कि वह शिव दानी है, बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और शिव चर्चा करने से परिवार में सुख, शांति, समृद्धि की प्राप्ति होती है भय दूर हो जाता है इनकी आराधना करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है इसलिए सैकड़ों की संख्या में शिव शिष्यों द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया।

जिसमें शिव की महिमा का बखान करते हुए रीता मंडल ने कहा कि इस दुनिया में शिव की आराधना करने वाले कभी दुखी नहीं होते वे सुख, समृद्धि को प्राप्त कर सुखी होते हैं। इस कार्यक्रम में गौरंगो समिति के अध्यक्ष बबली प्रामाणिक एवं रीता मंडल साथ में सदस्य सीमा मंडल, जूतीका मंडल, माला प्रमाणिक, सौभाग्य मंडल, श्रीमती नायक,  काकोली मंडल , सपना मंडल, संपा मंडल,  हिमाद्री मंडल,  शिवानी मंडल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

जमशेदपुर में उप-विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में वन स्टॉप सेंटर फॉर वीमेन की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

आजाद ख़बर

चांडिल में 24 वां श्री श्याम जन्म महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न होने पर किया गया लिट्टी पार्टी का आयोजन

आजाद ख़बर

तूड़ी पुलिया के खाई में साइकिल सवार मजदूर के गिरने से मौत

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक