29.1 C
New Delhi
July 3, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

मझगांव कमिटि ने दिल्ली के दिपक त्यागी पर मामला दर्ज कराया 

तनबीर आलम  (संवादाता मझगांव)

मझगांव : मझगांव मुस्लिम अंजुमन कमिटि ने दिल्ली प्रेस वार्ता में दिपक त्यागी उर्फ नारसिंहनाद सरस्वती द्वारा प्रोफेट हजरत मोहम्मद साहब के विरुद्व भाड़काऊ भाषण देने एंव समस्त मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। मझगांव मुस्लिम कमिटि के सदर असराल अहमद ने थाने पहुंचकर लिखित ज्ञापन सौपा है। जिसमे कहा गया है कि प्रेस वार्ता कर दिपक त्यागी ने देश के मुस्लिमों को भड़काने के लिए प्रोफेट हजरत मोहम्मद साहब के विरुद्व अत्यंत विभत्स, अश्लीलता से परिपूर्ण अपशब्दों का जानबूझ कर इस्तेमाल किया है।

जिसमें मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को भड़काने एंव दंगा करवाने का साजिश रचा कर देश में दो समुदाय के बीच इरादतन दुश्मनी पैदा करने की साजिश रची गई है। जिसमें मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे के मध्यम से मुख्यमंत्री सीएमओ झारखण्ड, पुलिस कमिश्नर झारखण्ड, एसपी चाईबासा, उपायुक्त चाईबासा को आवगत कर दिपक त्यागी उर्फ यति नारसिंहनाद सरस्वती के विरुद्व मामला दर्ज कराया गया है।

Related posts

31जनवरी को आदिवासी सेंगेल अभियान करेगी रेल रोड चक्का जाम

आजाद ख़बर

गुजरात में इलाजरत मरीज विधायक के प्रयास से पहुंचा चांडिल

ज़मीर आज़ाद

नई दिव्यांगों की जाँच हेतु एक सूची तथा उनके आवेदनों को विभागीय कर्मी मनोज तिवारी को सौंपी गई

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक