12.1 C
New Delhi
December 6, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़

बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा

तनबीर आलम  (संवादाता मझगांव)

मझगांव : मास्क नही लगाने पर राशन समेत जरुरत मंद समान अब लोगों नही मिलेगी, यह बाते मझगांव चौक पर बीडीओ बिरेंद्र किड़ो ने कहा उन्होंने कहा देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार का सख्त निर्देश है कि हर व्याक्ति समेत पांच वर्ष के बच्चें मास्क लगा कर रहें। अगर कोई व्याक्ति बिना मास्क के दुकान आते है उसे दुकानदार राशन नही दें। मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे ने कहा कोरोना संक्रमण का विकराल रुप लें लिया है।

लोग अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए अपने आप को सुरक्षित करना होगा। भिड़भाड़ से बचे एक साथ पांच से अधिक लोगों का हुजूम नही लगाए। रात आठ बजें से दुकानों को बंद कर अपने – अपने घरों पर रहें। सीओ अरुण कुमार मुंड़ा ने कहा अगर कोई भी व्याक्ति चौक-चौराहों पर बिना मास्क के गुमता है। उसके नाम पर चलान काट कर जुर्माना लगाया जाएगा। मौके पर दरोगा प्रशांत गौरव, एएसआई विजय कुमार द्विवेदी, रमानूज पाठक, नरेश शाह समेत सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे।

Related posts

तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी समेत 5 लोगों की गई जान

आजाद ख़बर

ईचागढ़ एवं पोटका के विधायक पहुंचे चांडिल डैम, किया जल विद्युत परियोजना का निरीक्षण

आजाद ख़बर

हाई वोल्टेज बिजली के तार से डरे और सहमे ग्रामीण: पोटका

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक