26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

विधायक के मध्यस्थता में मृतक के परिजनों को पांच लाख एवं नौकरी देने पर बनी सहमति

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के खूंटी स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी में कार्यरत मजदूर जुरगु निवासी कनल मांझी का सोमवार को कार्य के दौरान मौत हो गई थी। वहीं मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजा की मांग कर रहे थे। वहीं परिजनों ने इसकी सूचना विधायक सविता महतो को दिया। विधायक सविता महतो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को रांची से मीटिंग में भाग लेने के बाद कदमा उलीयान स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में विधायक सविता महतो के मध्यस्थता में कंपनी प्रबंधक व परिजन संग वार्ता हुई। वार्ता के दौरान पाच लाख की मुआवजा राशि एवं एक नौकरी देने की बात पर सहमति बनी। वही कंपनी प्रबंधक ने मृतक की पत्नी मालती देवी को तत्काल कुछ मुआवजा राशि दिए और मृतक का शव को परिजनों को सौंपा गया। मौके पर कंपनी के मालिक पुनीत गुप्ता, एचआर हेड योगेश प्रधान, लीगल एडवाइजर मिथिलेश कुमार, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मृतक के बड़े बेटे कुनाराम माझी, छोटे बेटे सोनाराम मांझी, बेटी लीलमनी मांझी, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, प्रखंड सचिव पशुपति महतो, सुरेश महतो, मृतक के भाई रंजीत मांझी, नगेन महतो आदि उपस्थित थे।

Related posts

हाता गोल चक्कर में  मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया

सही पोषण से ही बच्चों का भविष्य होगा रौशन (डॉक्टर वीरांगना सिंकु)

आजाद ख़बर

माओवादियों ने सरपंच की गोली मारकर कर दी हत्या

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक