19.1 C
New Delhi
April 2, 2023
अपराध क्षेत्रीय न्यूज़

मझगाँव के गुड़गाँव के ढीपासाई में एक की हत्या

रेहान अख्तर (ब्यूरो चीफ)

मझगाँव: मझगाँव थाना क्षेत्र के गुड़गाँव टोला ढीपासाई में पीड़ित के पिता संतोष कुमार भुईयां कु ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, सुभाष भुईयां पर यह हमला तब हुआ, जब वह अपने नया घर सेड़ांगी साई जो लगभग एक हजार फीट दूर स्थित है । घटना की जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम करीब 7.30 बजे खाना खाकर मृत्तक सुभाष भुईयां पुराना घर से नया घर निकले थे । लेकिन देर रात जब नया घर नहीं पहूँचे तो पिता संतोष भुईयां उन्हें खोजने निकल पड़े खोजने के दौरान ढीपासाई व सेढांगी साई के बीच खेत पर अपने पुत्र की लाश देख सदमे में पहूँचे ।जब होश आया तो जिला परिष सदस्य राजेश पिगुँवा को सूचना दिया।

जिला परिषद सदस्य राजेश पिगुँवा के द्वारा शनिवार सुबह मझगाँव थाना को सूचना दिया गया । जिला परिषद सदस्य के सूचना पर एसआई प्रशान्त गौरव,हरिपद टुडु,नरेन्द्र पांडे,एएसआई विजय द्विवेदी,नरेश शाह पूलिश्र दल बल के साथ घटना स्थल पहूँचे व लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया । मझगाँव पुलिस स्टेशन के अधिकारी प्रशान्त गौरव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पूलिस हर एंगल से जाँच पड़ताल कर रही है । दोषी को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा । पिता ने एफआईआर में किसी का नाम नहीं लिया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें अब तक कोई भी ऐसा सुराग नहीं मिला है”

Related posts

झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन

आजाद ख़बर

401 कुंवारी कन्याओं का भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया: पोटका

आजाद ख़बर

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जिला अनाबाद निधि से हाईमास्ट लाइट 4.50 लाख की लागत से लगाया गया

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक