28.1 C
New Delhi
October 13, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार घायल,एक की मौत

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: सरायकेला जिला के चांडिल अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के पुडिसिली चौक के समीप सड़क दुर्घटना एक ही परिवार के पांच व्यक्ति घायल हो गया।जबकि एक बच्चे की मौत हो गई तीन बच्चे और माता पिता को एक कार चालक के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। कार चालक चांडिल से जमशेदपुर जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार चांडिल के कपाली ओपी क्षेत्र पुडिसिली के समीप में सड़क दुर्घटना सरसों तेल लादा हुआ एक पिक अप बेन तेज गति से आ रहे थे और एक टाटा मैजिक दोनों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई ।जिसमें मैजिक पर सवार एक ही परिवार के घायल हो गए 5 दो बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और वही एक्सीडेंट के दौरान कार चालक ने तीनों बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। चालक ने बताया कि रामचंद्रपुर की ओर से जमशेदपुर जा रही थी तो मैंने देखा इस जगह सड़क दुर्घटना में बच्ची की स्थिति बहुत ही खराब है जो कि घायलों अस्पतालको पहुंचाया है।

Related posts

विधायक ने चाण्डिल हाइड्रोल प्रोजेक्ट का निरिक्षण कर लिया जायजा

आजाद ख़बर

झूमर और टुसू गीत के साथ मनाया गया मकर पर्व

आजाद ख़बर

चिलगु में हुआ आजसू छात्र संघ का कोल्हान स्तरीय मिलन समारोह

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक