30.1 C
New Delhi
July 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

चांडिल के जरियाडीह ग्रामसभा ने कंपनी के बैठने का किया विरोध

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के जरियादिह में मांझी बाबा सुरेश हांसदा की अध्यक्षता में पारंपरिक ग्राम सभा आयोजित की गई। जिसमें जरियाडीह में क्रिस्टल कंपनी के बैठने का ग्रामसभा से एक स्वर से विरोध किया। ग्राम सभा का कहना था की जरियाडीह में कंपनी के बैठने से प्राकृतिक संतुलन बिगड़ेगा। कंपनी ने कुछ रैयत का जमीन खरीदकर सरकारी और वन भूमि का अतिक्रमण कर रही है। इसके अलावे कंपनी के बैठने से वर्षो से वन भूमि पर रह रहे ग्रामीणों के समक्ष जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।साथ ही कंपनी के बैठने के पहले ग्राम सभा की अनुमति भी नहीं ली गई है।

ग्राम सभा ने निर्णय लिया कि कंपनी स्थापित करने के विरोध में एक प्रतिनिधि मंडल पदाधिकारियों से मिलेगा। किसी भी सूरत में वे लोग जरियाडीह में कंपनी लगने नहीं देंगे। ग्राम सभा मे ग्राम सभा मे जरियादिह ग्रामसभा के सशक्तिकरण करने एवं वना अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वन पट्टा देने आदि का प्रस्ताव पारित किया गया।मौके पर कौशल्या हांसदा गोकुल हेम्ब्रम संजय मुर्मू लाल मोहन हाँसदा संजीत हाँसदा वृहस्पति सिंह सरदार करण हाँसदा रूपाई मांझी सहित कई गाँवों के पारम्परिक ग्रामसभा के सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

वृद्धा की हुई मौत ग्रामीणों ने सामूहिक चंदा इकट्ठा कर किया अंतिम संस्कार

आजाद ख़बर

अवैध देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार: ईचागढ़

आजाद ख़बर

उत्तराखंड के चमेली में सड़क दुर्घटना से 2 लोगों की मौत

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक