अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका जिप सदस्या प्रतिमा रानी मंडल द्वारा प्राप्त विकास कोष के माध्यम से अपनी क्षेत्र की प्राथमिकता के आधार पर बीते दिनों जिलापरिषद कार्यालय में सौंपी गई अपनी योजनाओं की सूची को कल जिलापरिषद की बैठक में मंजूरी प्राप्त हो चुकी है – जो इस प्रकार है : 1) तेंतला पंचायत के भुरसाडीह गाँव स्थित अधूरे जाहेरस्थन में – 125 फीट चहारदिवारी निर्माण.2) माटकु पंचायत के गाँव बाड़ेडीह स्थित अधूरे जाहेरस्थन की – 110 फीट चहारदिवारी निर्माण, 3) आसनबनी पंचायत के गाँव – लखनडीह स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की – 130 फीट चहारदिवारी निर्माण, 4) चाँदपुर पंचायत की गाँव – बालीडीह सरदार टोला में – ” जयपाल सरदार के घर सामने से अमरजय सरदार के घर तक ” – 100 फीट पी.सी.सी.पथ निर्माण. 5) चाँदपुर पंचायत के गाँव – बिंगबुरु स्थित फुटबॉल मैदान में “मंच” का निर्माण. अब इन योजनाओं की प्राक्कलन प्रस्तुत होगी तथा आगे की कार्रवाई पूरी होकर धरातल में कार्यान्वयन होगी. – अपनी अनुशंसित योजनाओं की मंजूरी मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुये जिप सदस्या श्रीमती मंडल ने कही अति सामान्य कोष के माध्यम से जनभावनाओं पर खरा उतरना असंभव तो क्या नामुमकिन सी है इसी कारण से शिक्षा और संस्कृति सी जुड़ी हुई योजनाओं को जनअनुरोध के आधार पर प्राथमिकता देकर सिमित संसाधनों में भी अपनी कर्तव्य पालन की प्रयाश कि गई है – श्रीमती मंडल विश्वास जताई है की वर्णित योजनायें जनपोयोगी होगी.
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”