22.1 C
New Delhi
March 29, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़ खेल

आजसू पार्टी खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर में पहुँचाने के लिए करते हैं काम : रीना महतो

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नीमडीह प्रखंड के मातकमडीह मोड़ के समीप बीएमसी सालतल की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ में पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका जन्मदिन मनाया गया।बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू नेत्री रीना महतो व विशिष्ट अतिथि में नीमडीह प्रमुख असित सिंह पात्र शामिल हुए। आठ टीम के बीच हुई इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच एबीपी टेंगाडीह व एसएमएस बाड़ेदा के बीच खेला गया। एसएमएस बाड़ेदा विजेता रहा। विजेता व उपविजेता टीम को सात हजार व पांच हजार रुपए तथा मोमेंटो देकर आजसू नेत्री रीना महतो व असित सिंह पात्र किया गया।

दोनों टीम को आजसू नेत्री रीना महतो, असित सिंह पात्र व आयोजक कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। इसके अलावा आजसू पार्टी की ओर से विजेता व उपविजेता टीम तथा बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट खिलाड़ी को खेल सामग्री व फुटबॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रीना महतो ने कहा आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो हमेशा खिलाड़ियों को खेत के क्षेत्र में प्रत्साहित करते हैं।उन्होंने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में प्रयास करते हैं। फलस्वरूप झारखंड के बहुत से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। रीना महतो ने यह भी आजसू प्रमुख की विचारधारा हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों के बीच पहुंचे इसके लिए राष्ट्रीय खेल दिवस पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गिडू महतो, सनत महतो, सुबोध महतो, दिगम्बर सिंह, सुखदेव कर्मकार, फणीभूषन सिंह, अरुण सिंह, पवन सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविन्द्र नाथ महतो, विवेकानंद सिंह, दीपक महतो, चंद्रशेखर सिंह, अनिल दास, रतन कर्मकार, मकर सिंह, रामु महतो, रोहिन महतो आदि मौजूद थे।

Related posts

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार घायल,एक की मौत

झारखंड के पोटका प्रखंड में ग्रामीणों को दी गई कोरोना की वैक्सीन

दो दिवसीय नाइट विश्वरूप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन: राजनगर

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक