26.8 C
New Delhi
April 27, 2024
देश राजनीति राज्य

गुजरात में नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए तीन बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी

न्यूज़ डेस्क दिल्ली

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर सहित पार्टी के केंद्रीय प्रेक्षक आज सवेरे गांधीनगर पहुंचे। श्री तोमर ने प्रदेश पार्टी अध्‍यक्ष सी.आर. पाटिल और अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं से साथ राज्‍य में नेतृत्‍व के मुद्दे पर चर्चा की। श्री पाटिल के आवास पर हुई इस बैठक में वरिष्‍ठ पार्टी नेता तथा राष्‍ट्रीय महासचिव बी.एल. सन्‍तोष और केंद्रीय मंत्री तथा पार्टी के गुजरात प्रभारी भूपेन्‍द्र यादव भी उपस्थित थे।

सूत्रों के अनुसार, नये नेता के चुनाव के लिए विधायक दल की बैठक आज दोपहर बाद 3 बजे हो सकती है। नये नेता का चयन पार्टी विधायकों में से किए जाने की संभावना है। ऐसी भी संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि एक या दो उप-मुख्‍यमंत्री बनाए जा सकते हैं। श्री विजय रूपाणी ने कल मुख्‍यमंत्री पद से त्‍याग-पत्र दे दिया था ताकि नये नेता का चुनाव किया जा सके। राज्‍य में अगले वर्ष दिसंबर से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं।

#Newsonair

Related posts

ओमिक्रॉन का संक्रमण रोकने के लिए अधिक सतर्कता बरतें सतर्कता बरतें राज्य

दिल्ली में भूकंप के झटके

आजाद ख़बर

नागालैंड: 43-तापी विधानसभा विधान सीट के लिए उपचुनाव 7 नवंबर को

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक