March 29, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ स्‍वास्‍थ्‍य

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्त संग्रह

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल। सेवा सर्वोपरि समिति व रेडक्रॉस सोसायटी सरायकेला खरसावां के तत्वावधान में चांडिल प्रखंड के चौका उच्च विद्यालय में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर को रिम्स ब्लड बैंक राँची के सौजन्य से आयोजित की गई। शिविर को रेड क्रॉस सोसायटी के सरायकेला खरसावां जिला सचिव कैप्टन डी डी चटर्जी, डीएसपी संजय कुमार सिंह, समाजसेवी खगेन महतो , हिकिम चंद्र महतो ,समिति के डॉ चंद्रमोहन गोराई , सनातन गोराई,मानवाधिकार संघ के दिनेश कीनू, स्वपन महतो,मोहिनी मोहन महतो द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया। समिति के संरक्षक सनातन गोराई ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है । आज के शिविर में कुल 54 डोनर का पंजीकरण हुआ था , जिसमे 34 डोनर ही डोनेट कर सके । शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी,खगेन महतो, हिकिम चंद्र महतो, चंद्रमोहन गोराई, सनातन गोराई,मोहिनी मोहन महतो,आशीष सिंह,अभिषेक साव,दीपांकर सिंह,दिवाकर सिंह, स्वपन कुमार महतो, जयदेव चटर्जी,देबू घोष आदि उपस्थित थे

Related posts

विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक: मझगाँव

आजाद ख़बर

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में 2,000 कंबल का वितरण

आजाद ख़बर

ओमिक्रॉन का संक्रमण रोकने के लिए अधिक सतर्कता बरतें सतर्कता बरतें राज्य

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक