विदेश मंत्री डॉक्टर एस0 जयशंकर ने आज लोकसभा में बताया कि भारत, यूक्रेन में संकट शुरू होने से पहले वहां मेडिकल की पढाई कर रहे विदयार्थियों का कोर्स पूरा कराने के लिए कुछ देशों के साथ बराबर संपर्क में है। यूक्रेन के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि हंगरी ने मेडिकल छात्रों का कोर्स पूरा कराने की पेशकश की है। विदेश मंत्रालय पोलैंड, रोमानिया, चेक गणराज्य और कजाकिस्तान सहित कई देशों के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन सरकार तीसरे और अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए छूट देने को तैयार है। उन्होंने बताया कि अंतिम वर्ष के शैक्षणिक मूल्यांकन के आधार पर विदयार्थियों को डिग्री दी जाएगी।
Related posts
					Click to comment
				
