हॉकी इंडिया ने रविवार को घोषणा की कि वह सोमवार से भारतीय प्रश्क्षिकों के लिए लेवल वन के कोचिंग कोर्स का आनलाइन संचालन करेगा।
यह कोर्स हॉकी की वैश्विक संस्था अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के सहयोग से चलाया जाएगा। 11 से 15 मई तक चलने वाले इस आनलाइन कोचिंग कोर्स के लिए नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है।
प्रत्येक उम्मीदवार की योग्यता का विश्लेषण होगा और उसे कोर्स के अंत में एफआईएच लेवल वन कोच प्रमाण पत्र दिया जाएगा। हॉकी इंडिया का लेवल टू का कोच प्रमाण पत्र रखने वाले ही इस कोर्स में हिस्सा लेने के पात्र होंगे।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, एफआईएच अकादमी-हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पाथवे लेवल वन आनलाइन कोचिंग कोर्स से भारतीय कोचों को बेहतर होने में काफी मदद मिलेगी जिससे मैदान पर बेहतर नतीजे मिलेंगे। भारतीय कोच लॉकडाउन के इस समय का इस्तेमाल अपने कौशल में सुधार के लिए कर सकते हैं।