33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
देशराज्यस्‍वास्‍थ्‍य

पानी की समस्या से जूझ रहे टोलावासी: झारखंड

रेहान अख़्तर (ब्यूरो चीफ़ कोल्हान)

 

एक चापाकल से बुझा रहे हैं प्यास…

टोलावासी सोलर जलमीनार की है माँग…

 

मझगाँव: अधिकारी पँचायत के टोला केंदपोसी में लगभग 25 परिवार पानी की समस्या से काफी परेशान है। टोला में दो चापाकल हैं लेकिन एक वर्षों से खराब पड़ी है और एक चापाकल एक बाल्टी पानी के लिए घंटो इंतेजार कराते हैं जिसका जीता जागता सबूत नल में अपनी पारी का इंतेजार में महिलाएँ अपने बर्तनों के साथ खड़ी दिखती हैं । गौरतलब हो कि ये टोला में पीएचडी विभाग से वर्षों पहले दो चापाकल बनी थी जो एक खराब है ।और एक चापाकल से पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यदि ये खराब हुआ तो इन्हें एक किलोमीटर दूर रोटेबसांग गाँव जाना पड़ता है । इस टोला में गरीब तबके के लोग रहते है जिससे लोगों के घरों में कुएं व बोरवेल की भी सुविधा नहीं है। यहां के लोग चापाकल के पानी पर ही निर्भर है। लेकिन चापाकल में पानी का बुन्द-बुन्द आने से काफी समस्या हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है…

“चापाकल में पर्याप्त पानी नहीं आने से पीने का पानी की समस्या हो रही है, सोलर जलमीनार बनने से समस्या का समाधान होगा”(कोन्धे नायक गृहिणी केन्दपोसी)

“एक चापानल वर्षों से खराब है और एक बुन्द-बुन्द पानी देता है, ये भी खराब होने से हमें एक किलोमीटर दुर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है, हमारे टोला में सोलर जलमीनार बनने से सुविधा होगी”

उषा रानी नायक प्लस थ्री की छात्रा केन्दपोसी

Related posts

स्वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया का टीकाकरण अभियान को तेज करने का आह्वान

Zamir Azad

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नये कोविड-19 यात्रा नियमों की घोषणा की

संसद के दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक में राष्‍ट्रपति का अभिभाषण आज

Zamir Azad

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक