झारखंड सरकार के निर्देश पर 10वीं और 12वीं के विद्यालय को खोले जाने से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है मगर विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम देखी जा रही है प्रबंधन द्वारा बच्चों के अभिभावकों को सहमति पत्र भेजा जा रहा है ताकि छात्रों के अभिभावकों से सहमति ली जा सके।
आपको बता दें कि झारखंड सरकार के निर्देश पर दसवीं और बारहवीं के छात्रों की उपस्थिति कम देखी जा रही है।कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, मास्क फॉलो करते हुए बच्चों को बैठाया जा रहा है ताकि करना जैसे खतरनाक बीमारियों से बच्चों को दूर रखा जा सके एवं कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके साथ ही साथ है प्रत्येक बच्चों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सहमति पत्र दिया जा रहा है जिसके तहत रावत को की सहमति से विद्यालय में छात्र-छात्राएं आएंगे यदि किसी प्रकार से पूर्णा संक्रमित होते हैं तो उसके लिए अभिभावक खुद जिम्मेदार होंगे ऐसा समिति पत्र में लिखा होगा हालांकि विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम देखी जा रही है आने वाले 2 दिनों में सबकुछ साफ हो पाएगा कि कितने छात्र रेगुलर उपस्थित हो पाते है।