30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

पारम्परिक हथियारों के साथ करिब दो सौ ग्रामीण लाभुकों ने घेरा अनुमंडल कार्यालय

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

अनुमंडल से लेकर उपायुक्त तक किया कई बार शिकायत पर नहीं हुई कुछ कार्रवाई।

चांडिल के चौका स्थित रायडीह के राशन डीलर अश्विनी मांझी से कार्डधारकों ने उनके पास से राशन लेने से साफ इंकार कर दिया। पारंपरिक हथियारों से लैस करीब दो सौ ग्रामीण लाभुक कार्डधारीयो ने अपनी मांगों को लेकर चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अश्विनी मांझी के पीडीएस का लाइसेंस को रद्द करने का मांंग किया। लाभुक राशन डीलर अश्विनी मांझी के बजाए कादलाकोचा के राशन डीलर इंद्रनाथ महतो से अपना राशन लेना चाहते है। कार्डधारी लाभुकों का कहना है कि स्थानांतरण कर राशन डीलर इंद्रनाथ महतो से टैग नहीं किया जाता है तब तक हम लाभुक अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान लाभुकों ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी मांगों पर अड़े रहने की बात कही। इसकी सूचना मिलने पर चांडिल बीडीओ नूतन कुमारी चांडिल अनुमंडल कार्यालय पहुंची यथा लाभुको को काफी समझाया परंतु, लाभुक अपनी मांगो पर अड़़े रहे। लाभुक बार- बार एसडीओ की आने की मांग कर रहे थे।

भूखे मर जायेंगे पर राशन डीलर से नहीं लेंगे राशन।
कई लाभुकों के राशन कार्ड डीलर के कब्जे में है।
राशन मांगने पर डीलर करते हैं दुर्व्यवहार।
लाभुकों ने गाली गलौज का लगाया आरोप।

Related posts

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 200000 का चेक प्रदान किया गया

प्रो स्व कारू माझी के प्रतिमा का अनावरण किया गया

आजाद ख़बर

यात्री वाहनों में भाड़ा कम करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक