फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल: तिरूलडी थाना क्षेत्र के कुदा गाँव के एक महिला को डायन बिषाही के नाम पर मारपीट करने के दो अभियुक्त खेमा सिंह मुण्डा व टिंकर सिंह मुण्डा को गिरफ्तार किया।इस संबंध में तिरूलडीह थाना काण्ड संख्या-05/21धारा-341/323/307 भा.द.वि.एवं3/4/5डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। शुक्रवार को चाण्डिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में डीएसपी संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस अधीक्षक सरायकेला ने डायन बिषाही से संबंधित घटना को गंभीरता से लिया एवं चाण्डिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अभियुक्तों के शीघ्र गिरफ्तारी के लिये छापामारी दल का गठन किया,जिसके आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल के निर्देश में तिरूलडीह थाना प्रभारी ने एवं छापामारी दल के सहयोग से काण्ड के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया व दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबुल किया है।डीएसपी ने बताया काण्ड के अन्य अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।एवं काण्ड का त्वरित अनुसंधान किया जा रहा है।छापामारी दल में राकेश मुण्डा थाना प्रभारी तिरुलडीह परि.पु.अ.नि.कासीम अंसारी अनु.कर्ता स.अ.नि.अशोक मिंज स.अ.नि.रंजीत प्रसाद एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
डायन प्रथा सामाजिक कुरीति: डीएसपी
चाण्डिल:डायन प्रथा एक सामाजिक कुरीति है। क्षेत्र में सामाजिक कुरीतियों के कारण क्षेत्र में इस तरह के डायन बिषाही को बढ़ावा मिल रहा है।डीएसपी ने कहा कि क्षेत्र में कमिटी पुलिसिंग का कार्यक्रम चलायेंगे।ऐसे क्षेत्र जहां के लोग अंधविश्वास में पड़ कर आपस में नफरत हो जाते हैं।व बेवजह किसी महिलाओं को टारगेट कर डायन बिषाही बताकर उसके साथ मारपीट करते हैं।समाज में इस तरह को कुरीति को रोकने के लिये कानुन के अलावा सामाजिक स्तर पर भी कमिटी पुलिसिंग के तहत क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलायेंगे।
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”