26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़शिक्षा

इण्टर कला संकाय मे सीट बढ़ाया जाए: सुदामा हेम्ब्रम

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल। झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम के नेतृत्व में शनिवार को सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल के प्राचार्य डी.के पाण्डेय को जैक सचिव के नाम इन्टरमीडिएट कला संकाय में सीट बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से झारखंड छात्र मोर्चा ने माँग किया कि विधानसभा क्षेत्र में एक मात्र सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल ही एकमात्र डिग्री कॉलेज है।एवं ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर छात्र यहां आर्ट्स में नामांकन करा अध्यन करते हैं। इण्टरमीडिएट आर्टस में मात्र 512 सीट हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार इण्टरमीडिएट सीट बहुत कम है।जिससे अधिकतर छात्र -छात्राओ को इण्टर आर्टस मे नामंकन से वंछित होना पड़ रहा है। । मौके पर सुदामा हेम्ब्रम ने कहा कि इण्टरमीडिएट के कला संकाय मे अतिरिक्त और 512सीट बढ़ाया जाए ताकि किसी भी छात्रो को नामंकन से वंछित ना होना पडे।इस अवसर पर झारखंड छात्र मोर्चा कोल्हान उपाध्यक्ष प्रेम सिंह मुण्डा, जिला उपाध्यक्ष सोमाई टुडू, अजित सिंह, दीनबंधु महतो, सुमित टुडू असीम महतो, बाबु लोहार, रंजन तिर्की आदि उपस्थित थे।

Related posts

उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त के अगुवाई में आज 40 जांच दल के द्वारा मंझगांव प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं का किया गया निरीक्षण

आजाद ख़बर

134 राशन दुकानदारों के लगभग 30,000 हजार लाभुकों का आधार सीडिंग अब तक नहीं

आजाद ख़बर

10 चक्का ट्रेलर अनियंत्रित हो जाने से पलट गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक