मझगाव:बारिश के कारण कुमारडुगी अंचल के ग्राम पँचायत छोटारायकमन के नायक बस्ती की सड़क बदहाल हो गई हैं। ग्रामीणों को मार्ग पर भरे बारिश के पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। बस्ती सम्बन्धित बाशिंदों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती के लोंगो का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। सड़क निर्माण कार्य करवाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, जिसके कारण अल्प बारिश में ही बस्ती की सड़क तालाब के रूप में तब्दील हो गई ।
जगह-जगह पर बारिश का पानी भरने के कारण व आने जाने वाले वाहनों के कारण कीचड़ मे बदल गई।इस सड़क पर मौजूद कीचड़ के कारण पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से सड़क को ठीक कराने की मांग की है।