29.1 C
New Delhi
July 15, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

पुलिस व पब्लिक में बेहतर समन्वय स्थापित करने काे लेकर हुई बैठक: कोल्हान

पुलिस व पब्लिक में बेहतर समन्वय स्थापित करने काे लेकर हुई बैठक

 रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

मझगाँव: मझगाँव थाना परिसर में शनिवार को पुलिस-पब्लिक समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बीरेन्द्र किंडो ने किया। नव पदस्थापित थाना प्रभारी अमीर हमजा ने उपस्थित पब्लिक से परिचय प्राप्त किया । बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस अगर पब्लिक से बेहतर समन्वय बनाकर चले तो कानून व्यवस्था का बहुत सारा मामला स्वतः हल हो जाएगा। पब्लिक के मन मे पुलिस के प्रति जो नकारत्मक सोच है उसे दूर करने की जरूरत है। इस तरह के आयोजन से जनता पुलिस के नजदीक आएगा।

थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस पब्लिक का दोस्त है। किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो या कहीं भी कानून व्यवस्था में गड़बड़ी हो तुरंत सूचना दें। हम हमेशा मदद के लिए तैयार हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि मझगाँव के बारे में जैसा सुना था वैसा ही पाया यहां के लोग बहुत ही सहयोग देने वाले है। उन्होंने लोगों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। कहा कि क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करना पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर प्रशिक्षु दारोगा देवानन्द कुमार,ए.एस.आई विजय द्विवेदी,बीफन कुमार,इब्नेशार खान,पूनम जेराई,रुशदुस सलाम,ललिता बालमुचू आदि उपस्थित थे।

Related posts

” स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह” के मद्देनजर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए हल्दीपोखर में लगने वाला शनिवार का सप्ताहिक बाजार बंद

बीएड कॉलेज कदमा में झारखण्ड छात्र मोर्चा ने वीसी का किया घेराव

आजाद ख़बर

(ब्रेकिंग न्यूज़) एक अप्रैल से खुलेगी आंगनबाड़ी और प्राइमरी स्कूल खुलने की भी संभावना

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक