26.1 C
New Delhi
April 26, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

मनरेगा के आड़ में, मजदूरों का शोषण क्यों !

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

पूर्वी सिंहभूम: पोटका प्रखंड अंतर्गत टाइमलाइन पंचायत के टेंगरा इन गांव के प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिए सरकार द्वारा मनरेगा- रोजगार गारंटी चलाए जा रहा है।लेकिन इस कार्यक्रम के तहत भी मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिल पा रही है। मजदूरों का कहना है की जिन्होंने काम नहीं किया है, उन लोगों के खाता में पैसा भेजा जा रहा है। स्थानीय गांव के लोग जांच के मांग करते हुए किया जोरदार प्रदर्शन।

आपको बता दे कि पोटका प्रखंड के टाइमलाइन पंचायत की टांगरा गांव में मनरेगा के तहत मजदूरों से काम लिया गया लेकिन एक साल के दरमियान भी मजदूरों को अपनी मजदूरी नहीं मिल पाई, मजदूरों का कहना है जॉब कार्ड में हाजिरी भी एंट्री नहीं किया गया, जो मजदूरों काम नहीं किया है उनके खाता में पैसा भेजा गया है लेकिन हम लोग जो काम किए हैं हम लोगो का खाता में पैसा नहीं भेजा गया। गांव के लोगों का कहना है इस मामले पर जांच होना चाहिए एवं जांच होने के बाद हम लोग का खाता मैं पैसा भेजा जाना चाहिए हम लोग इतने मेहनत करके काम किए हैं लेकिन हम लोगों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है ऐसे में हम लोग कैसे योजनाओं में काम करेंगे।

Related posts

राशन गबन के आरोपी डीलर को पुनः राशन देने से हंगामा: झारखंड

आजाद ख़बर

मुंबई की अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में अनिल देशमुख को पांच दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा

Zamir Azad

विधायक के मध्यस्थता में मृतक के परिजनों को पांच लाख एवं नौकरी देने पर बनी सहमति

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक