33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
देशराज्य

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य में ऑनलाइन परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए वीडियो/मॉकटेस्ट का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य में ऑनलाइन परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए वीडियो/मॉकटेस्ट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्चुअल और अन्य माध्यमों से ऑनलाइन परीक्षाओं से संबंधित प्रशिक्षण की व्यवस्था विकासखण्ड, तहसील और जिला स्तर पर भी की
जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि ऑनलाइन परीक्षा होने से पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित सभी नियमों की जानकारी हो। इस मौके पर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने जानकारी दी कि पिछले साढ़े तीन सालों में आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में में 5 हजार 700 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई। पिछले चयन वर्ष में लगभग 5000 नये पदों पर चधन के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किये गये हैं और 2500 पदों पर विज्ञापन जारी किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा पहली बार ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं। आगामी 19 दिसम्बर से ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है। इस प्रशिक्षण मॉड्यूल में ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश, परीक्षा से पहले, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को ध्यान में रखने की मुख्य बातों को दर्शाने वाला वीडियो और 30 प्रश्नों का मॉकटेस्ट है।

Related posts

झारखंड में पिछले चौबीस घंटे के दौरान एक सौ इक्यासी नए संक्रमित

आजाद ख़बर

चेकपोस्ट पर ट्रकों को रोके जाने से अंतर्राज्यीय परिवहन में बाधा : एआईएमटीसी

देश में कोविड टीकाकरण का दूसरा राष्ट्रव्यापी पूर्वाभ्यास 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों में सम्पन्न

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक