28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

अज्ञात ने विधवा को किया गर्भवती

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

मझगाँव: मंझारी थाना के खेड़िया टाँगर तोरलो की एक अज्ञात विधवा महिला ने मझगाँव थाना क्षेत्र के उलीहातु गाँव में एक नन्हीं सी बच्ची को जन्म दिया । विधवा महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यू करीब छः वर्ष पहले हो गया है । वे भटकते हुए मझगाँव के उलीहातु गाँव पहूँची ।यहाँ वो उलीहातु,कुमारडुँगी के बड़ा लुन्ती क्षेत्र में दो वर्षों से जहाँ काम मिला वहीं काम कर पेट पालती थी एंव जिसके यहाँ काम करती थी वहीं बाहर बरामदे में सो जाती थी । ऐसे ही किसी दिन कहीं हड़िया पीकर नशे में सो गई । जिसके कारण अज्ञात व्यक्ति द्वारा यौन शोषण किया गया जिसके कारण वो गर्भवती हो गई और वे उलीहातु गाँव में बच्ची को जन्म दिया ।

मझगाँव थाना को सूचना मिलने पर वो पीड़िता व बच्ची को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मझगाँव लाया गया । जहाँ डॉक्टर रंजीत मुर्मू ने दोनो का ईलाज किया । थाना प्रभारी अमीर हमजा ने बताया कि बच्ची व पीड़िता को चाईबासा बाल वार्ड भेजा जा रहा है। जिससे बेहतर ईलाज हो सके । इस संदर्भ में वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है ।

Related posts

ईंचागढ पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया

ज़मीर आज़ाद

जंगल की नहर से गांव तक कच्ची नाली बनाकर सिंचाई का पानी का व्यवस्था कर रहें हैं ग्रामीण

ट्रेलर के चपेट में आने से दो यूवक गंभीर: चाण्डिल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक