जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
एनएच पर बढ़ते सड़क दुर्घटना को लेकर ओबीसी परिवार के कोल्हान प्रभारी नितेश वर्मा ने किया परिवहन मंत्री को ट्वीट।
चांडिल: ईंचागढ थाना क्षेत्र के एनएच 33 दारूदा गांव के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत पर ओबीसी महा परिवार कोल्हान प्रभारी सह झामुमो नेता नितेश वर्मा ने राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को ट्वीट कर बेवजह एनएच पर खड़ी भारी वाहनों की समस्याओं को दूर करने के लिए गसती बढ़ाने का मांग किया। ट्वीट पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए जिला के उपायुक्त और एसपी को एनएच पर गसती बढ़ाने का निर्देश दिया। राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने एक ही परिवार के सड़क हादसे में हुई चार लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।