24.1 C
New Delhi
September 19, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

पुतला दहन के अति उत्साह में भूल गए झामुमो के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के गाइडलाइन

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

चांडिल: एक तरफ राज्य सरकार कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन कराने के लिए सख्त कदम उठा रही है, जिसका असर कई पर्व त्योहारों पर भी दिखा। कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले कई लोगों पर प्रशासन के द्वारा कार्यवाही भी की गई। वहीं दूसरी ओर चांडिल गोलचक्कर पर आयोजित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी के पुतला दहन से अति उत्साह में झामुमो के ही कार्यकर्ताओं ने कोविड- 19 के गाइडलाइन का खुलेआम धज्जियां उड़ाई। झामुमो के कार्यकर्ताओं ने ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क का उपयोग किया। पुतला दहन के दौरान झामुमो के एक भी कार्यकर्ता ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क का उपयोग किया। खुद झामुमो के की कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के गाइडलइन को तार-तार करते नजर आए। इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू, पप्पू वर्मा, जिला पार्षद ओमप्रकाश लायक, जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, सुदामा हेम्ब्रम, कष्ण महतो, दिलीप किस्कू, राजु किस्कू, जगदीश सरदार, हरेकष्णा सरदार, धरमु गोप आदि उपस्थित थे।

Related posts

इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में साइड पुशअप जम्प के लिए अपना नाम रजिस्टर कर विश्व में पहला रिकॉर्ड बनाने वाले जुगसलाई निवासी मिस्टर बलदीप सिंह

आजाद ख़बर

वृद्धा के स्थिति को अवगत करा, पेंशन की व्यवस्था नजदीकी शाखा में की गई

कूड़मी/ कुरमी को अनुसूचित जनजाति के सूची में शामिल के मांग को लेकर विधायक सविता महतो ने सदन में किया धरना प्रदर्शन

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक