30.1 C
New Delhi
July 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

एनएच 33 स्थित स्वर्णरेखा नदी में डूबने से बोकारो के इंजीनियर की मौत

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र के जायदा शिव मंदिर के समीप स्वर्णरेखा नदी मे डूबने से करीब 24 वर्षिय मनीष कुमार राय की मौत होने की आशंका है। मूलतः दिल्ली के रहने वाले मनीष कुमार राय बोकारो के चंदन क्यारी स्थित एलेक्ट्रोस्टील कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। रविवार को वह कंपनी में कार्यरत अपने अन्य सात दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने जायदा आया हुआ था। दोस्तो के सात स्नान करने के दौरान मनीष अचानक नदी से गायब हो गया। दोस्तो ने ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास किया परंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया। घटना रविवार की अपराह्न तीन बजे की है।

सूचना मिलने पर चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी और चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव घटना स्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। गोताखोर उपलब्ध नहीं होने के कारण मनीष का कोई पता नहीं चल पाया। इस दुर्घटना के बाद उसके सारे दोस्त काफी मायूस थे। पुलिस जमशेदपुर के एंडीआरपीएफ से संपर्क में लगी हुई थी। दोस्तो ने कंपनी के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। सभी लोग पिकनिक मनाने बोकारो से चांडिल के जयदा आये हुए थे।

Related posts

ईचागढ़: जल जीवन मिशन को लेकर हुई प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

आजाद ख़बर

ग्रामीण खेत में गड्ढे बना कर बुझा रहे हैं प्यास: झारखंड

आजाद ख़बर

चांडिल में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण संग्रह कार्यक्रम चलाया गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक