जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चांडिल। कुंकडुं प्रखंड के कुदा गांव निवासी काजल महतो को राष्ट्रीय स्तर के सब जूनियर साइकिलिंग प्रतियोगिता में चयनित किए जाने के अवसर पर कुंकडुं प्रखंड के आदिवासी कुड़मी समाज प्रखंड संयोजक मंडली की टीम ने काजल महत्व को गमछा भेंट कर मुंह मीठा कराया। समाज के लोगों ने प्रखंड संयोजक विभिषन महतो ओर कोच लक्ष्मण महतो के द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार जताया। इस मौके पर जिला संयोजक पंचानन महतो, शशि भूषण महतो, सुबोध महतो सहित गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।