30.1 C
New Delhi
June 1, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़ दुर्घटना

ट्रक के चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल

चांडिल। (जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल कांड्रा सड़क मार्ग स्थित चैनपुर के पास गैस सिलेंडर से लदे ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक पूर्ण लायक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक रवि सिंह सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक चांडिल थाना क्षेत्र के हिरमिली का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक मृतक पूर्ण लायक अपने दो अन्य साथियों के साथ कटिया में आयोजित मेले में मुर्गा लड़ाने के लिए मुर्गा लेकर बाइक से जा रहा था। चैनपुर कैनाल के पास स्पीड ब्रेकर से वह अनियंत्रित हो गया तथा ट्रक के चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरे युवक रवि सिंह सरदार घायल हो गया। जिसे ईलाज हेतु चांडिल अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जबकि बाइक सवार तीसरा युवक मौके से भाग गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चांडिल कांड्रा सड़क मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। इधर,घटना के बाद ट्रक के चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। आंकड़े के मुताबिक चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में इस वर्ष विभिन्न सड़क दुर्घटना में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

रानी मुर्मू के द्वारा धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया

आजाद ख़बर

दिवाकर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन। रेलवे फाटक नहीं बंद करने की किया मांग

आजाद ख़बर

अवैध लौह अयस्क कारोबार के फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अवैध लौह अयस्क कारोबार माफियाओं में मचा हड़कंप

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक