पंचकूला के टापरिया गांव में बन रहे बिजली घर में पुराने व जले हुये उपकरण लगाने के मामले की जांच शुरू हो गई है। कल विधानसभा की जांच समिति ने आठ करोड आठ लाख रूपये की लागत से बन रहे इस बिजली घर का दौरा किया और अधिकारियों के बयान दर्ज किये व इस कंपनी के बारे बिजली निगम से पूरी जानकारी मांगी गई जिसमें इसका ठेका दिया गया है। अधिकारियों ने समिति को सफाई दी कि पुराना सामान केवल परीक्षण के लिए लगाया गया था जल्द ही इसकी जगह नया सामान लगाया जायेगा। गौरतलब है कि शि ग्रामीणों व पंचायतों दवारा बिजली घर में पुराने उपकरण लगाये जाने का विरोध करने पर विधानसभा अध्यक्ष जान चंद गुप्ता ने बिजली घर का निरीक्षण किया था व जांच के लिए विधानसभा समिति की गठन किया था।
Related posts
Click to comment