32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

सहायिका के चयन में ग्राम सभा की सहमति नहीं लेने से ग्रामीणों में रोष

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत संकरदा पंचायत के रानीकुदार में सहायिका का चयन में ग्राम सभा की सहमति नहीं लिए जाने पर ग्रामीणों में काफी उबाल देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज इसके विरोध में पोटका प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो तथा अंचल पदाधिकारी बालेश्वर राम, पोटका को एक लिखित आवेदन देकर ग्राम सभा की मान्यता दिए जाने की बात कही है।

पोटका प्रखंड के शंकरदा पंचायत अंतर्गत गांव- स्वर्गछिड़ा के निवासी रानी कुदार में सहायिका चयन को लेकर ग्राम सभा 07/07/ 2020 को आयोजित की गई थी। इस ग्राम सभा में गांव के प्रधान,मुखिया, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शैलबाला कुमारी आदि मौजूद रहे इसके बावजूद सीडीपीओ द्वारा ग्रामसभा में कोई राय ग्रामीणों के समक्ष नहीं लिया गया तथा कागजात सही पाए जाने वाली दोनों आवेदिका सीता मांझी एवं सरिता हांसदा में से सीडीपीओ द्वारा ग्रामीण महिलाओं के विरोध के बावजूद भी सरिता को स्वीकृति देने की बात कही गई तो जोरदार विरोध हुआ था तथा सीडीपीओ अपने दल बल के साथ सभा से चले गए।

लेकिन बाल विकास परियोजना कार्यालय से सरिता हांसदा का प्रस्ताव को जिला भेजा गया जबकि सभी ग्रामीण महिलाएं चाहते हैं कि सरिता का व्यवहार तथा उनके पति का व्यवहार ठीक नहीं है, हम सब चाहते हैं कि उक्त सहायिका पद के लिए सीता मांझी को ही स्वीकृति मिले तथा ग्रामीणों का सही सेवा प्राप्त हो इसी कारण से हम सब ग्रामीण लिखित आवेदन लेकर आज प्रखंड कार्यालय पहुंचे हैं. विरोध प्रदर्शन में सीता माझी, सलमा टूडू, शारदा, सरस्वती, सरोजिनी हांसदा, सलमा टुडू आदि उपस्थित रहीं।

Related posts

बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र एवं बैंक सखी जमशेदपुर आंचलिक कार्यालय में पुरस्कृत

आजाद ख़बर

जिप सदस्य के प्रयासों से हुई ग्रामीणों की समस्याओं का निदान

आजाद ख़बर

बिना मास्क के पकड़े जाने पर लोगों पर कई तरह के दंड का प्रावधान: पूर्वी सिंहभूम

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक