33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

” निशक्त सेवा ” कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल (खाशमहल) की दिव्यांगता जाँच केम्प में इस बार भी दिव्यांगों को जाँच करवाया जायेगा

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

जिप सदस्या पोटका के प्रतिमा रानी मंडल द्वारा संचालित ” निशक्त सेवा ” कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल (खाशमहल) की दिव्यांगता जाँच केम्प में इस बार भी दिव्यांगों को जाँच करवाया जायेगा. – इसबार जीन दिव्यांगों की जाँच होगी :– 1) कांता प्रामाणिक – डोमजुड़ी (हड्डी), 2) सुबल चंद्र भकत – मटकु (हड्डी), 3)ललीता भकत – कोकदा (हड्डी), 4) जयश्री दास – बीरग्राम (हड्डी), 5)अमृत भकत – चांदपुर (हड्डी), 6) रेणुका साहू – जाहातु (हड्डी), 7)ऋषव कुमार – छोटागोविन्दपुर (हड्डी), 8)भूटी लोहार – दबांकी (हड्डी), 9) तारा पद दास – डोमजुड़ी (मानसिक), 10) राहुल गोप – शंकरदा (मानसिक) – इन सभी दिव्यांगों को 25 मार्च को सदर अस्पताल केम्प ले जाकर जाँच करवाया जायेगा. ज्ञात रहे पूर्व में ही इन सभी दिव्यांगों का आवेदन भर कर पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय में जमा किया गया था।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

पूरे टोला में नहीं बना एक भी शौचालय योजना तो आई मगर अफसरों ने कागजों से नहीं निकलने दिया: झारखंड

आजाद ख़बर

यूपी में नहीं मिला पति तो खोजते हुए (मंदबुद्धि) पत्नी आ गई कुमारडुँगी,जानिए फिर क्या हुआ

आजाद ख़बर

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्त संग्रह

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक