अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)
पोटका प्रखंड के अंतर्गत रसुन चपा पंचायत करीब से 3-4 माइल दूरी में बसा गांव में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार द्वारा जमशेदपुर के स्वयंसेवी संस्था निवेदिता सहयोग से सारसे गांव में रहने वाले वृद्ध एवं वृद्धाओं को गिरते ठंडा से बचने के लिए कंबल एवं खाने के लिए सूखा राशन का वितरण किया गया। कंबल एवं सूखा राशन वितरण के अवसर पर जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के गणमान्य नेता तथा संस्था के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।