37.9 C
New Delhi
April 25, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राजनीति

संजीव सरदार ने पोटका विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने का संकल्प लिया

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

झारखंड सरकार के 1 साल एवं पोटका विधायक संजीव सरदार के सफलतापूर्वक 1 साल पूरा होने पर आज उनसे एक खास बातचीत के क्रम में उन्होंने पोटका विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने का संकल्प लिए.

आपको बता दें कि अपनी उपलब्धियों में पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार और हमारे अथक प्रयास से क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों को अपनी निजी खर्चे से बाहर से लाने का काम किए. साथ ही साथ उन्हें सुखा राशन, मास्क आदि का भी वितरण किया गया वहीं दूसरी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोरोनावायरस के संबंध में भी जागरूक किया गया ताकि वह भ्रमित ना हो और किसी तरह का अफवाह न आये. विधायक जी ने कहा कि झारखंड सरकार और हमारे प्रयास से 700 मजदूरों को उनके बैंक खाते में 2000 और ₹1000 भेजे गए ताकि लॉकडाउन की स्थिति में जब कार्य चारों तरफ बंद था तो किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो साथ ही साथ 3D सैनिटाइजर पूरे क्षेत्र में किया गया ताकि कोरोना को रोका जा सके वही प्रवासी मजदूरों और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए झारखंड सरकार और पोटका विधायक के द्वारा चलाए जा रहे हैं योजनाओं का बात करने के क्रम में कहा कि पोटों हो, मेड़बंदी हो जाए आंगनवाड़ी आदि योजनाओं का शिलान्यास किया गया था कि गांव के मजदूर गांव में ही रोजगार प्राप्त कर सकें काफी विकट स्थिति थी महिलाओं को रोजगार से जुड़ने के लिए उन्हें बकरी पालन के लिए बकरी, बत्तख के चूजे आदि दिए गए ताकि वह रोजगार कर सकें और अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वावलंबी बन सके. पूरे झारखंड में में पोटका विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना मेरा संकल्प है.

Related posts

बाल बाल बचे चालक: चाण्डिल

आजाद ख़बर

भाजपा मंडल द्वारा पोटका अंचल अधिकारी बालेश्वर राम के नाम ज्ञापन सौंपा गया

आजाद ख़बर

इण्टर कला संकाय मे सीट बढ़ाया जाए: सुदामा हेम्ब्रम

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक